नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद में बुधवार की रात एक निजी कंपनी की बस भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. सात लोग घायल हैं. घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी में पता चला है, कि एलजी कंपनी की यह बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. गौतमबुद्ध नगर में रजिस्टर्ड बस के बारे में प्रशासन आगे की जानकारी जुटा रहा है. घटनास्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी पहुंचे.
ग्रेटर नोएडा से आ रही बस लाल कुआं के पास भाटिया मोड़ पर ROB फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. बस पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी फिर इसके बाद फ्लाईओवर के नीचे से जा रही एक बाइक और स्कूटी पर जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की अधिकारिक पुष्टि कर दी गई. आशंका जतायी जा रही है कि दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई है. इसके बारे में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. बस को क्रेन से खड़ा किया गया.