बेंगलुरु :कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) बस चालक और कंडक्टर अपनी मांगों को लेकर कृषि कार्यकर्ता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के नेतृत्व में हड़ताल पर हैं. कोडिहल्ली चंद्रशेखर के हड़ताल के आह्वान पर ज्यादातर बस चालक और कंडक्टर डिपो पर काम पर नहीं आए.
कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि सरकार ड्राइवर और कंडक्टरों को पेरोल के तहत लाया जाना चाहिए. सरकारी कर्मचारियों के समान विशेषाधिकार/ प्रोत्साहन दिया जाए. साथ ही उनकी प्रमुख मांग ये है कि कोरोना के कारण ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हुई है, उनके परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से की अपील
केएसआरटीसी और बीएमटीसी के करीब एक लाख लोग साथ हैं. किसान संघ ने परिवहन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है. राज्य परिवहन निगम कर्मचारियों के बच्चे हाथों में तख्ती लिए दिखाई दिए, जिनपर लिखा था कि उनके पिता को इतना वेतन भी नहीं मिलता कि वह उनकी स्कूल फीस दे सकें. साथ ही मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री लक्ष्मण सावदी से आग्रह किया कि उन्हें सरकारी कर्मचारी माना जाए.