कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित कटघोरा बस स्टैंड में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक और बस की रफ्तार धीमी है. बाइक सवार सड़क पार कर दूसरी ओर चले गए थे. इसके बाद भी बस ड्राइवर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे को अंजाम देने के बाद ड्राइवर केबिन से कूदकर भागता नजर आ रहा है. इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह फुटेज मुख्यमार्ग के एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ.
कोरबा सड़क हादसे का वीडियो वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जैसे ही बाइक सड़क के दूसरी तरफ गई. उस दिशा से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ड्राइवर बस को बाइक पर चढ़ाता चला गया. इन तस्वीरों को देख आपका दिल दहल जाएगा.
घटना मगंलवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 शख्स और एक 1 बच्चा शामिल है. हादसे में एक की मौत हो गई और बाकी दो गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक और घायल तुमान क्षेत्र के मेनगढ़ी के रहने वाले हैं. सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक घंटों तक बस के नीचे दबी रही. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया है.
सड़क हादसों पर नहीं लग रहा ब्रेक
बता दें कि इन दिनों शहर की यातयात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. अवैध ठेले और अतिक्रमण की वजह से दिन-ब-दिन वाहन चालक और पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वही दूसरी ओर प्रवेश निषेध के बावजूद भारी माल वाहन शहर के भीतर से होकर गुजर रहें हैं, जिसकी वजह से भी हादसे की आशंका बढ़ गई है.