दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: नेपाल से देहरादून आ रही बस कोटावाली नदी की बाढ़ में फंसी, 53 यात्रियों का रस्सियों से हुआ रेस्क्यू

Bus stuck in river उत्तराखंड में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है. नेपाल से देहरादून आ रही यात्री बस कोटावाली नदी की बाढ़ में फंस गई है. बस नदी में आधी डूब गई. Bus stuck in flood

Bus stuck in river
नदी में फंसी बस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:33 AM IST

नेपाल से देहरादून आ रही बस नदी की बाढ़ में फंसी

हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार में देर रात से बारिश के कारण जहां आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं बारिश के कारण हरिद्वार की कोटावाली नदी में यात्रियों से भरी एक बस फंस गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार बिजनौर जिले के बॉर्डर पर कोटा वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस कारण नेपाल से देहरादून जा रही बस कोटावाली नदी में फंस गई.

यात्री बस नदी की बाढ़ में फंस गई

कोटावाली नदी में फंसी यात्री बस: बस के नदी में फंसने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस पहुंची. रस्सी के सहारे सभी यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल नदी का बहाव तेज होने के कारण बस अभी भी नदी में फंसी हुई है. सभी यात्री सकुशल रेस्क्यू कर लिए गए हैं.

बस में 53 यात्री सवार थे

बस में फंसे 53 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू: हरिद्वार के श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया कि बस फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. बस में 53 लोग मौजूद थे.

पुलिस और NDRF ने यात्रियों का रेस्क्यू किया

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही. साथ ही विनोद थपलियाल ने बताया कि जैसे ही जलस्तर कम होगा, तुरंत बस को भी नदी से बाहर निकाल लिया जाएगा.

काफी देर बस में फंसे रहे यात्री

बारिश के कारण अस्त व्यस्त हुआ जन जीवन: गुरुवार देर रात से हरिद्वार में हो रही बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ पर भी जलभराव के कारण काफी समय ट्रैफिक बाधित रहा. इसी के साथ ज्वालापुर मार्केट और हरिद्वार की मोती बाजार मार्केट में भी लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Watch: देहरादून में उफनते नाले में फंसी हिमाचल रोडवेज की बस, जान बचाने के लिए कूदे यात्री

Last Updated : Sep 15, 2023, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details