दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार से झारखंड आ रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, एक यात्री की मौत, 12 घायल - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग के चौपारण में बस पलट गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. बस बिहार के औरंगाबाद से आ रही थी.

Bus coming from Bihar met with an accident
Bus coming from Bihar met with an accident

By

Published : Jul 2, 2023, 1:59 PM IST

हजारीबागः चौपारण थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी बिहार के औरंगाबाद से रजरप्पा पूजा करने जा रहे थे. बस में 30 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ेंःRoad Acciden In Lohardaga: लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामकपुर गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच चौपारण में जीटी रोड के पिपरा के पास बस पलट गई. जिसमें 20 साल के युवक सिकंदर कुमार की मौत हो गई. जबकि 12 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है. घटना अहले सुबह तीन बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र रजक मौके पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेजा.

घायलों में संजू देवी उम्र 40 वर्ष पति रमेश कुमार जहानाबाद, जीतू कुमार उम्र 10 वर्ष पिता पिंटू कुमार, आयुष कुमार पिता पिंटू कुमार, सिकंदर कुमार उम्र 20 वर्ष पिता विनोद यादव, यशोमती देवी उम्र 60 वर्ष पति बाबूलाल, शुभम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता बाल्मीकि प्रसाद, वर्षा कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता राजू कुमार, गांगो देवी उम्र 45 वर्ष पति रामप्रवेश प्रसाद, लीला देवी उम्र 45 वर्ष पति संजय प्रसाद, रूबी देवी उम्र 32 वर्ष पति पिंटू कुमार, लालागोप उम्र 60 वर्ष पिता रामसेवक गोप, विंदेश्वर गोप उम्र 65 वर्ष पिता रामस्वरूप गोप शामिल हैं. प्राथमिक इलाज के बाद कुछ लोगों को छुट्टी दे दी गई. वहीं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details