जैसलमेर:राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक निजी बस करंट की चपेट में आ गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री खुईयाला और उसके आस-पास के गांव के हैं. ये सभी मेघवाल समाज के लोग लोकदेवी के दर्शन को जा रहे थे. हादसे का कारण विद्युत लाइन और बस की छत के बीच कम फासला बताया जा रहा है.
करंट की चपेट में आई बस, तीन की मौत प्राथमिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान पोलजी की डेरी के पास बस करंट के चपेट में आ गई. असल में इन दिनों रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. बस की छत पर कुछ लोग सवार थे. हादसे में मारे गए लोगों में खिंया गांव के दो सगे भाई राणाराम मेघवाल और नारायणराम मेघवाल सहित पदमाराम मेघवाल शामिल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस :घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय जवाहर चिकित्सालय लाया गया. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हुए. कलेक्टर प्रतिभा सिंह, विधायक रूपाराम धनदे, कांग्रेस नेता उम्मेद सिंह तंवर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी जवाहर चिकित्सालय पहुंचे.
राज्यपाल ने जताया शोक :राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जैसलमेर में यात्री बस के करंट की चपेट में आने से हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा