दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, कई मजदूर घायल - Bus fire in Aligarh

अलीगढ़ में भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस हादसे में कई मजदूर झुलस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 5:28 PM IST

अलीगढ़: दादों थाना क्षेत्र के आलमपुर में दो बसें भट्ठा मजदूरों को लेकर जा रही थी. अचानक एक बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन टच हो गई. इससे बस में आग लग गई. इस दौरान बस में सवार करीब 36 सवारियो में भगदड़ मच गई. बस में सवार मजदूरों ने कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी मजदूर जिला महोबा से दादों थाना इलाके के खिरीरी गांव के भट्टे में मजदूरी करने जा रहे थे. हाईटेंशन लाइन बस में छूने से वे हादसे के शिकार हो गए.

अलीगढ़ में हादसा.

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर से भट्टा मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस की छत पर रखा सामान सड़क के बीचों बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इसके चलते बस के ऊपर रखे सामान में करंट उतर गया. इसके बाद मजदूरों से खचाखच भरी बस में करंट की वजह से चीख-पुकार मच गई. इस दौरान कुछ लोगों ने बस से छलांग लगानी शुरू कर दी. हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से झुलसे हुए लोगों को इलाज के अस्पताल भिजवाया.

इस मामले में अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एक बस भट्टा मजदूरों को लेकर जा रही थी. बस की छत के ऊपर मजदूरों का सामान रखा होने की वजह से बिजली का तार टच हो गया. इससे बस में करंट उतर आया. 12 लोग झुलस गए, इनमें से पांच की हालत गंभीर है.

यह भी पढे़ं: बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details