दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान - दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस

चंपावत में 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में लुढ़की लेकिन एक पेड़ पर अटक गई. इस घटना में कुछ जवान घायल हुए हैं. बस में सवार सभी जवान 14वीं वाहनी के थे.

Etv Bharat
टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस

By

Published : Sep 8, 2022, 2:29 PM IST

चंपावत: टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर आईटीबीपी की बस सड़क दुर्घटना (ITBP bus crashes) का शिकार हो गई. यहां आईटीबीपी की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. खाई में लुढ़कते वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा होते होते बच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 12 जवानों को बस से बाहर निकाला लिया गया है. जवानों को इस घटना में हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस
पढे़ं- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी

घायल जवानों को चल्थी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार किया गया. बस में सवार सभी जवान 14वीं वाहिनी के थे. बताया जा रहा है कि ये बस पिथौरागढ़ के जाजर देवल जा रही थी.

आपको बता दें कि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है, वहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग सर्पाकार घूमता हुआ ऊपर को चढ़ता है. यहीं से यह बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ढलान पर राजमार्ग के दो लूप के बीच उगे पेड़ों के बीच फंस गई. मौके पर पहुंचे चलथी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी पोस्ट के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details