दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव के समीप दुमका-गोड्डा जिला की सीमा पर एक गैस टैंकर के बस से टकरा जाने से गैस टैंकर में आग लग गई (Bus and tanker collide in Dumka). जिसकी चपेट में सड़क के किनारे खड़ी तीन बस आ गई. इन चारों वाहनों में आग लग गई.
इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की है. उपायुक्त ने बताया कि गैस टैंकर के जले हुए मलबे से एक शव बरामद किया गया है. संभावना यह है कि वह टैंकर के चालक का शव है. शव पुरी तरह से जल गया, इस वजह से पहचान करना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर दो कच्चे मकान थे वह भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.