झालावाड़ : जिले के नेशनल हाइवे नंबर 52 पर बस और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 18 गंभीर घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि भोपाल से जोधपुर जा रही एक बस की झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के जूनाखेड़ा में कार से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद यात्रियों से भरी बस 50 फीट खाई में जा गिरी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया गया.