दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पाकिस्तानी सिख संगत की बस ढलान में लुढ़की, बिजली के तारों पर अटकी, बाल-बाल बचे 15 तीर्थयात्री - वाहन के ऊपर पहाड़ गिर गया

Hemkund Sahib pilgrim bus accident पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. इन तीर्थयात्रियों की बस गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आ रही थी कि अचानक तेज ढलान में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा. बस सड़क किनारे बिजली के तारों पर अटक गई. बस में सवार 15 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. Chamoli bus accident

Hemkund Sahib pilgrim bus accident
चमोली हादसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:13 PM IST

चमोली (उत्तराखंड):सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पाकिस्तान से तीर्थ यात्रियों की संगत आई थी. संगत को ले जा रही बस गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आ रही था. वहां तेज ढलान था. ढलान होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आगे की तरफ हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गयी. बस में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे.

हादसे में बाल बाल बचे सिख तीर्थयात्री:ये सूचना जब थानाध्यक्ष गोविन्द घाट को मिली तो वो मय पुलिस फोर्स बिना देर किए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर कर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया गया. बस में सवार संगत के लिए आए तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी तीर्थयात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया. इस तरह चमोली पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चमोली पुलिस द्वारा किये इस कार्य के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट और पाकिस्तान संगत ने पुलिस की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh road accident: पिथौरागढ़ हादसे के 20 घंटे बाद हटाई जा सकी चट्टान, 6 शवों की हुई शिनाख्त

टल गया बड़ा हादसा: उत्तराखंड में रविवार को ही दो बड़े सड़क हादसे हुए थे. पहले नैनीताल में एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. वहीं दूसरी दुर्घटना पिथौरागढ़ जिले में हुई थी. यहां एक वाहन के ऊपर पहाड़ गिर गया था. पहाड़ के नीचे दबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह एक ही दिन में चंद घंटों के अंदर 14 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी. चमोली में पाकिस्तान से आए तीर्थयात्रियों का अच्छा भाग्य था कि उनकी बस खाई में गिरने से बच गई. इसके साथ ही बस में करंट भी नहीं उतरा, जिससे 15 तीर्थयात्री सुरक्षित बच गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details