दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के चकरपुर बाईपास पर बस पलटने से 29 श्रद्धालु घायल, मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे सभी - Khatima Chakarpur Bypass

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में चकरपुर बाईपास पर बस पलटने से 29 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 12:53 PM IST

उत्तराखंड के चकरपुर में बस पलटने से श्रद्धालु घायल.

खटीमा (उत्तराखंड): चकरपुर बाईपास पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 29 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी श्रद्धालु टनकपुर माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी घायलों का खटीमा उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बस में 57 लोग सवार थे, जिसमें से 50 व्यस्क और 7 बच्चे हैं.

गौर हो कि सितारगंज से माता पूर्णागिरि दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस चकरपुर बाईपास के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 29 श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से खटीमा उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.जबकि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. श्रद्धालुओं ने चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें-टिहरी में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची 6 लोगों की जान

श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी लोग सितारगंज से टनकपुर माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे. खटीमा पार करते ही चकरपुर बाईपास पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं घटना आज सुबह की बताई जा रही है. उप जिला चिकित्सालय खटीमा में तैनात डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शामिल हैं. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. कहा कि सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details