जम्मू : जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के मोंगरी इलाके में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 16 लोग घायल हो गये. बस उधमपुर से मोंगरी जा रही थी. गुलाबां इलाके में चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे बस फिसल गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा, इस दुर्घटना में 16 लोग घायल हो गए. बचाव दल मौके पर है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. उधमपुर जिले के मोंगरी इलाके में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोग घायल हो गये. बस उधमपुर से मोंगरी जा रही थी. गुलाबां इलाके के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से दूर जा गिरा.
बता दें कि इस बस में सुबह सरकारी विभाग के कर्मचारी भी जाते हैं, लेकिन इस बस हादसे में किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है. घायलों को पंचैरी उप जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. बता दें कि यहां की सड़कें भी काफी खस्ता हालत में है और ऊपर से लगातार बारिश व बर्फबारी के कारण भी इन रास्तों पर काफी ज्यादा फिसलन हो जाती है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि यह बस दुर्घटना सामने आई है.
पढ़ें:Heroin recovered in Ferozepur: पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 3 किलो हेरोइन बरामद
इससे पहले 28 जनवरी को उधमपुर इलाके में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे. बस डोडा से जम्मू जा रही थी. हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सैल सल्लन के पास हुआ. घायलों को जिला अस्पताल उधमपुर ले जाया गया. उधमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजय बसनोत्रा ने कहा, 'छह लोग घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.'