दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : उधमपुर में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 48 गंभीर

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई. बस रामनगर से मजोड़ी जा रही थी. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 48 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Bus fell into a ditch in Dhampur district
धमपुर जिले में बस खाई में गिरी

By

Published : Jul 7, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:52 PM IST

जम्मू :जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. रामनगर के मजोड़ी इलाके में शादी समारोह के लिए जा रही बरातियों से भरी बस खाई में जा गिरी है. हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 48 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रामनगर से छितरेडी गांव जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि कई घायलों की हालत नाजुक है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि बस रामनगर से मजोड़ी जा रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही थी, लेकिन अब दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं, 48 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को उपजिला अस्पताल रामनगर से ऊधमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

उधमपुर में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 48 गंभीर

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा तेज गति के कारण हुआ है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर जताया दुख :रामनगर में हुए इस सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जिला उधमपुर के रामनगर क्षेत्र के मजोड़ी में सड़क दुर्घटना की खबर पाकर दुख हुआ. अभी डीसी कृतिका ज्योत्सना से बात की है. वह मुझे लगातार अपडेट कर रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर करने की आवश्यकता है, उन्हें तदनुसार स्थानांतरित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें - Ladakh Bus Accident: बस चालक की भूमिका की होगी जांच

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details