दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम ने गैंडों के 2,479 सींग को जलाकर मनाया विश्व गैंडा दिवस - rhino horns has no medicinal value

विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर असम के गोलाघाट जिले के बाेकाखाट में गैंडों के 2,479 सींग को जलाया गया. सींग को जलाने से पहले पारंपरिक अनुष्ठान भी किए गए. सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हम दुनिया को एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि सिर पर सींग के साथ जिंदा गैंडा हमारे लिए अनमोल है.

असम वन विभाग
असम वन विभाग

By

Published : Sep 22, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:54 PM IST

गुवाहाटी :असम में बुधवार को गैंडों के 2,479 सींग को जला दिया गया, ताकि इस मिथक को दूर किया जा सके कि इन सींगों में चमत्कारी औषधीय गुण होते हैं. दुनिया में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कभी सींगों को नहीं जलाया गया. यह कदम लुप्तप्राय एक सींग वाले भारतीय गैंडों के अवैध शिकार को रोकने के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के प्रयासों का हिस्सा है.

असम में गैंडों के 2,479 सींग को जलाया गया

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम दुनिया को एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि सिर पर सींग के साथ जिंदा गैंडा हमारे लिए अनमोल है, न कि मृत जानवर, जिनके सींग या तो शिकारियों द्वारा निकाल दिए जाते हैं या जो सरकारी खजाने में रखे गए हैं.'

गैंडों के सींग जलाए गए

'विश्व गेंडा दिवस' के अवसर पर बोकाखाट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, वन एवं पर्यावरण मंत्री परिमल शुक्ला बैद्य और स्थानीय असम गण परिषद विधायक एवं कृषि मंत्री अतुल बोरा सहित कुछ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में गैंडों के सींग को सार्वजनिक रूप से जलया गया. देश में इस तरह का यह पहला कदम है.

गैंडों के सींग

शर्मा ने कहा कि कि भारतीय कानूनों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में लोगों और सरकारों दोनों द्वारा शरीर के अंगों की बिक्री पर रोक है, चाहे वह मनुष्य के हो या पशुओं के... असम इसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

गैंडों के सींग जलाए गए

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड राइनो डे: गैंडों के विषय में आपकी हर जिज्ञासा का जवाब है यहां

असम के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एमके यादव ने बताया कि कुल 2623 सींगों में से 94 को उसके विरासत मूल्य और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए संरक्षित किया जाएगा, जबकि 50 अन्य को कुछ लंबित अदालती मामलों के कारण सरकार की रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details