बुरहानपुर :नेपानगर केएसडीएम दीपक चौहान ने किराना की चलित दुकान का शुभारंभ किया है. दरअसल, गरीब-मजदूरों की बस्तियों में किराना व्यापारियों द्वारा कम रुपयों के सामान की होम डिलीवरी नहीं की जा रही थी. इस समस्या के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने ये फैसला लिया, ताकि चलित किराना दुकान से गरीबों को उचित दाम पर सामान मिल सके.
गरीबों को घर बैठे मिलेगा किराने का सामान
बता दें कि कर्फ्यू के चलते गरीब-मजदूरों को कम रुपये के किराना सामान की होम डिलीवरी नहीं मिल पा रही थी. इसी समस्या का निदान करते हुए एसडीएम चौहान ने राजस्व टीम के साथ चलित किराना दुकान को अनुमति दी. इस बीच चलित किराना दुकान शुरू हो गई. यह चलित किराना दुकान एक महिंद्रा पिकअप वाहन पर शुरू की गई है. इस दुकान में हर वो सामान मौजूद है, जो रोजाना घर में उपयोग किया जाता है.