ग्वालियर :मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का मन बना लिया है. महाशिवरात्रि के दिन बीजेपी के तीन बड़े दिग्गज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड जिले के रावतपुरा धाम पहुंचे. यहां उन्होंने 85 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया.
अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होना शुरू हो गई है कि बीजेपी के दिग्गज कांग्रेस के गढ़ भिंड और लहार क्षेत्र में सेंध लगाने की कोशिश में जुट गए हैं. प्रदेश में किसी भी वक्त नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले भिंड के लहार में रावतपुरा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महादेव की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण के बहाने अपनी आमद दर्ज करा दी है.
85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का किया अनावरण
भिंड जिले के लहार में बना रावतपुरा धाम अब प्रदेश में अपनी नई पहचान बना चुका है. चंबल और ग्वालियर अंचल की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा अब यही है.
रावतपुरा धाम में बनी विशाल शिव प्रतिमा का निर्माण 3 साल पहले साल 2018 में शुरू हुआ था. खास बात यह है कि इस प्रतिमा को 20 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. इस प्रतिमा को सीमेंट कंक्रीट और लोहे के सरियों के जरिए तैयार किया गया है. जिस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा और भोलेनाथ की इस प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 85 फीट है.
इस प्रतिमा को 10 फीट के चबूतरे पर बनाया गया है. चंबल संभाग में अब तक की सबसे बड़ी और ऊंची मूर्ति है.
कार्यक्रम के जरिए जनता को साधने की कवायद
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकाय चुनाव को देखते हुए सौगातों का पिटारा खोल दिया. रावतपुरा की जनता को साधने की कवायद में सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कृषि क्षेत्र के लिए एक नहर परियोजना की घोषणा की.
वहीं रावतपुरा धाम को तीर्थ स्थान कहते हुए धार्मिक पर्यटन सर्किट में भी जुड़ने की घोषणा की. अब सीएम शिवराज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सौगाते देने की बात, विपक्षियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.