दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: गुरुवायुर में ज्वैलर के घर में सेंधमारी - केरल गुरुवायुर ज्वैलर के घर सेंधमारी

केरल के गुरुवायूर इलाके में एक ज्वैलर के घर के चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार शाम की है. ज्वैलर की विदेश में आभूषण की दुकान है. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.

Burglary at jewellers house in Guruvayur in kerala
केरल: गुरुवायुर में ज्वैलर के घर में सेंधमारी

By

Published : May 13, 2022, 1:28 PM IST

गुरुवायूर: थम्पुरनपडी के निकट एक ज्वैलर के घर से चोरों ने 371 सोने के सिक्के और दो लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि चोरी गुरुवार शाम को हुई. जांच अधिकारियों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया, ' हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला है.

सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहा है. चोर पिछले दरवाजे से जबरन घर में प्रवेश किया था. मकान मालिक ने 371 सोने के सिक्के और दो लाख रुपये नकद चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक की विदेश में आभूषण की दुकान है. फोरेंसिक टीम के साथ जांच टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- MP: छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई समाने

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details