दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन करें अप्लाई- मौका छूट ना जाए - जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

भले ही प्राइवेट जॉब के मौके ज्यादा हों लेकिन आज भी अधिकांश लोगों की पहली पसंद सरकारी नौकरी ही है. दरअसल भविष्य की सुरक्षा लोगों को Government jobs की तरफ आकर्षित करती है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जल्द करें अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा

By

Published : Jun 30, 2021, 9:43 AM IST

हैदराबाद : बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत बिजनेस फाइनेंस हेड, इंटरनल कंट्रोल एंड फाइनेंस गवर्नेंस हेड, इन्वेस्टर रिलेशंस, डिप्टी हेड, इंटरनल कंट्रोल एंड फाइनेंस गवर्नेंस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, वाइस प्रेसिडेंट, बैलेंस शीट प्लानिंग, वाइस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट प्रॉफिटेबिलिटी सहित दूसरे पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइटbankofbaroda.in पर अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि इसकी लास्ट डेट 15 जुलाई.

योग्यता
बिजनेस फाइनेंस हेड के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित फील्ड में 15 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं बिजनेस फाइनेंस में 8 साल का अनुभव होना चाहिए. वाइस प्रेसीडेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके अलावा फाइनेंस में एमबीए होने के साथ संबंधित फील्ड में 9 साल का अनुभव भी होना चाहिए.

पढ़ें :Government Jobs Update: भारतीय तटरक्षक में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा

हेड के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 38 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं वाइस प्रेसीडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in/Careers.htmपर जाना होगा. इसके बाद करियर पेज पर लिंक के माध्यम से उपलब्ध उपयुक्त ऑनलाइन आवेदन फॉर्मेट में खुद को ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा. फिर निर्धारित पोस्ट के लिए अप्लाई करें और फीस का पेमेंट करें.

सलेक्शन का प्रोसेस
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details