दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छेड़छाड़ का मुकदमा वापस नहीं लिया तो दबंगों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट - मुरादाबाद में लड़के का काट दिया गुप्तांग

मुरादाबाद में छेड़छाड़ का केस वापस न लेने पर दबंगों ने पीड़िता के भाई का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर है.

bullies cut private part of boy in moradabad bullies cut private part of boy moradabad molestation case मुरादाबाद में काट दिया गुप्तांग मुरादाबाद में लड़के का काट दिया गुप्तांग मुरादाबाद छेड़छाड़ मामला
bullies cut private part of boy in moradabad bullies cut private part of boy moradabad molestation case मुरादाबाद में काट दिया गुप्तांग मुरादाबाद में लड़के का काट दिया गुप्तांग मुरादाबाद छेड़छाड़ मामला

By

Published : Jan 4, 2023, 1:53 PM IST

मुरादाबाद:छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना इतना महंगा पड़ा कि दबंगों ने पीड़िता के भाई का प्राइवेट पार्ट काट दिया. आरोपियों ने उसकी बहन से छेड़खानी की थी. इसके बाद दबंग लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे. छेड़छाड़ की शिकायत वापस नहीं लेने पर आरोपियों के पिता ने धमकी दी थी. दबंगों ने बात न मानने पर इस वारदात को अंजाम दिया.

भगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान की 14 साल की बेटी के साथ करीब 3 महीने पहले गांव के बिट्टू सिंह ने घर में घुसकर छेड़खानी की थी. किशोरी के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी भाग गए थे. पीड़िता के पिता ने भगतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी समझौते का दबाव बना रहे थे. समझौता नहीं करने पर आरोपियों ने पीड़िता के भाई का गुप्तांग काट दिया. हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, हालत गंभीर है.

लड़के के पिता का कहना है कि 31 दिसम्बर को वो खेत में फसल में खाद डाल रहे थे. उनका 12 साल का इकलौता बेटा खेत से लौट रहा था. तभी रास्ते में आरोपी बिट्टू और उसके 2 भाई सुमित और बंटी उसे खींचकर खेतों में ले गए और धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया. पिता का कहना है उसके बेटे की हालत गंभीर है. एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना भगतपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बिट्टू के पिता ने कहा था कि वह छेड़छाड़ के मामले में जेल नहीं जाएंगे, कत्ल के मामले में जेल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:दस दिनों तक कैद कर आगरा के होटल में गैंगरेप, महिला के बच्चे को भी बेचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details