हैदराबाद : बुली बाई, Bulli Bai, ऐप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की गई हैं. उनके खिलाफ नफरत भरे कमेंट किए गए हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
इस ऐप से कुछ दिनों पहले Sulli deal App आया था. उस ऐप पर भी मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गंदे कमेंट किए गए थे. इन दोनों ही ऐप यानी Sulli deal और Bulli Bai को गिटहब, Github, पर लॉन्च किया गया है.
Github एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है. यह एक ओपन सोर्स प्लेफॉर्म है. इस पर कई तरह के ऐप लॉन्च किए जाते हैं. आप यहां पर ऐप बना भी सकते हैं और साझा भी कर सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए ई-मेल की जरूरत पड़ती है.
इस ऐप को बनाने वाले लोग अलग-अलग फेक अकाउंट से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट करते हैं और फिर उसके नीचे अभद्र कमेंट किए जाते हैं. उनकी तस्वीरों की नीलामी की जाती है.
जब भी आप बुली बाई ऐप खोलेंगे, तो आपको मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें दिखाई देंगी. यूजर उसे बुली बाई ऑफ द डे के रूप में प्रदर्शित करते हैं. उसकी बोली लगाते हैं और फिर उसे ट्रेंड कराया जाता है.
इस ऐप को किसने बनाया है, अभी तक जानकारी नहीं मिली है. लोग अपनी पहचान छिपाकर इसका उपयोग कर रहे हैं.