मुंबई :मुंबई अपराध शाखा की साइबर पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप मामले (Bulli Bai app case) में गुरुवार को ओडिशा से एक युवक को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय नीरज सिंह के रूप में की गई है, जो एमबीए डिग्री धारी है. पुलिस के अनुसार नीरज ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर ऐप के निर्माण की योजना बनाई थी. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें 'नीलामी' के लिए डालकर उन्हें निशाना बनाया जाता था.
अधिकारी ने कहा, 'नीरज की भूमिका इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आई. पूछताछ के बाद साइबर थाने की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए ओडिशा भेजी गई थी.' उन्होंने बताया कि नीरज को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा. नीरज की गिरफ्तारी के साथ मुंबई पुलिस बुल्ली बाई ऐप मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उससे पहले, श्वेता सिंह (18) और मयंक रावल (21) को उत्तराखंड से, जबकि इंजीनियरिंग छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.