नई दिल्ली:सुल्ली डील एवं बुल्ली बाई ऐप मामले में (Sully Deal and Bulli Buy App) गिरफ्तार आरोपियों को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत से सोमवार को जमानत मिल गई है. ओंकारेश्वर ठाकुर और नीरज बिश्नोई के खिलाफ साइबर सेल द्वारा आरोपपत्र दाखिल हो चुका है. केवल एफएसएल की रिपोर्ट आनी है, जिससे वह छेड़छाड़ नहीं कर सकते. इसलिए अदालत ने दोनों को जमानत दे दी है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सुल्ली डील मामले में ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया था. वहीं बुल्ली बाई ऐप मामले में नीरज बिश्नोई की गिरफ्तारी हुई थी. इन दोनों ही मामलों में कुछ दिन पहले साइबर सेल ने अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था. इसके बाद आरोपियों के अधिवक्ता की तरफ से सीएमएम की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी. इसमें आरोपियों के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि मामले की जांच पूरी कर पुलिस ने आरोप पत्र दायर कर दिया है. इस मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल होना है, जिसमें एफएसएल की रिपोर्ट आएगी. इसमें आरोपी किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं कर सकते. इसलिए उन्हें ज़मानत दी जाए.