नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर एक्शन नैनीताल(उत्तराखंड):नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर काबिज लोगों पर कार्रवाई जारी है. मेट्रोपोल बस्ती के बाद अब राजा महमूदाबाद के होटल पर प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है. राजा महमूदाबाद के होटल की जगह प्रशासन पार्किंग का निर्माण करेगी. जिससे मेट्रोपोल होटल क्षेत्र में करीब तीन हजार वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी.
नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर एक्शन के बाद की तस्वीर नैनीताल में पाकिस्तान के राजा महमूदाबाद के खंडहर में तब्दील हो चुके होटल पर जल्दी ही प्रशासन का बुलडोजर चलने जा रहा है. जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया राजा महमूदाबाद की खंडहर हो चुकी संपत्ति को ध्वस्त कर अब यहां पर कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. कार पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव में सहमति प्राप्त होते ही क्षेत्र का समतलीकरण किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिससे क्षेत्र में करीब 3000 गाड़ियों के लिए कार पार्किंग विकसित होगी. इससे नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिलेगी.
नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर एक्शन पढ़ें-नैनीताल में अरबों की शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने में खर्च हुए 10 लाख, अब 800 कारों के लिए बनेगी पार्किंग
जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कार पार्किंग निर्माण को लेकर कार्य योजना और प्रस्ताव पूर्ण रूप से बना लिया गया है. जिस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है वहां अब सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. सड़क के नीचे अंडरग्राउंड कार पार्किंग बनाई जाएगी. जिसमें करीब 800 से 1000 गाड़ियां पार्क की जाएंगी. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ सुंदर लाइटें लगाई जाएंगी. जिससे क्षेत्र बेहद सुंदर और आकर्षक दिखेगा. साथ ही पर्यटन सीजन में सड़क किनारे लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.
मेट्रोपोल बस्ती पर सबसे पहले हुई कार्रवाई पढ़ें-नैनीताल में गरजीं JCB, गिराए जा रहे हैं शत्रु संपत्ति पर बने 134 मकान, 5 कंपनी पीएसी तैनात
कार्य योजना के तहत सड़क को फोरलेन में विकसित किया जाएगा. जिसमें 3 लेन में यातायात चलेगा, जबकि एक लेन से कार पार्किंग में वाहनों के आने और जाने के लिए प्रयोग में लाई जाएगी. अगर केंद्र सरकार से प्रस्ताव को सहमति मिल जाती है तो पर्यटक सीजन ऑफ वीक एंड के मौके पर नैनीताल में लगने वाली जाम की समस्या से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.
नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर चला बुलडोजर अगर सब ठीक रहा तो रूसी बाईपास पर नहीं रुकेंगे वाहन:अगर केंद्र सरकार से शत्रु संपत्ति पर कार पार्किंग बनाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बन जाती है तो नैनीताल के पर्यटन को चार चांद लग जाएंगे. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब तक शहर में प्रवेश करने और शहर में कार पार्किंग ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शहर में कार पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटकों के वाहनों को काठगोदाम रूसी बाईपास समेत अन्य स्थानों पर रोक दिया जाता था. दूसरे पर्यटक स्थलों की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता था. अगर कार पार्किंग का समय पर निर्माण हो गया तो पर्यटक सीधा अपने वाहनों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे. जिससे नैनीताल के गिर रहे पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी. और जिला प्रशासन के आय के स्रोत में भी वृद्धि होगी.
पढ़ें-जोशीमठ के बाद मसूरी में बिगड़ सकते हैं हालात! 15 फीसदी हिस्सा संवेदनशील, NGT ने सरकार को सुझाये 19 प्वाइंट्स
रूसी बाईपास पर रुकते हैं करीब 3000 वाहन: शत्रु संपत्ति पर कार पार्किंग निर्माण का सपना अगर पूरा होता है तो रूसी बाईपास पर बनी अस्थाई कार पार्किंग का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. मुख्य पर्यटन सीजन के दौरान रूसी बाईपास पर करीब दो से तीन हजार वाहन औसतन खड़े रहते हैं. शहर में कार पार्किंग निर्माण के बाद पर्यटकों के वाहनों को नई कार पार्किंग में भेजने की व्यवस्था शुरू होगी. जिससे रूसी बाईपास का अस्तित्व खुद बा खुद समाप्त हो जाएगा.