दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal murder case : बम से हमला करने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज के चर्चित Umesh Pal murder case में फरार चल रहे आराेपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अब एक और आरोपी के घर पर बुलडाेजर चलाने की तैयारी है.

गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख का इनाम है.Etv Bharat
गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख का इनाम है.Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 4:49 PM IST

गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख का इनाम है.

प्रयागराज :उमेश पाल की हत्या के दौरान ताबड़ताेड़ बम बरसाने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडाेजर चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आराेपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है. 25 मार्च तक जवाब दाखिल करने का वक्त दिया गया है. गुड्डू मुस्लिम पर भी 5 लाख का इनाम है. हत्याकांड के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. इनमें गुड्डू बम से हमला करते हुए नजर आया था. गुड्डू ने ही गनर राघवेंद्र की बम मारकर हत्या की थी.

बता दें कि 20 मार्च को हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी गुलाम के रसूलाबाद स्थित घर और दुकानों काे प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया था. इसी कड़ी में अब हत्याकांड के एक और आरोपी गुड्डू मुस्लिम के मकान को भी ढहाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस माफिया अतीक अहमद के खास शूटरों में शामिल गुड्डू की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसके बावजूद उसका सुराग नहीं मिल पा रहा है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने 14/15 के तहत कार्रवाई करते हुए 13/45 फीट माप के गुड्डू के निर्मित भवन पर 1973 के धारा 17 -1 का नोटिस चस्पा किया है. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने की बात लिखी गई है. इसमें 25 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है. अगर जवाब दाखिल नहीं किया जाता ताे 50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया जा सकता है. अपराध अनवरत रूप से होने की दशा में ऐसे अपराध के लिए 25 हजार तक प्रतिदिन अर्थदण्ड लगाया जा सकता है. इसके अलावा भवन के ध्वस्तीकरण की अतिरिक्त कार्रवाई भी होगी.

बता दें कि उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद पुलिस संग पीडीए ने माफिया और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की. अब तक 3 करीबियों के अवैध निर्माण को ढहाया जा चुका है. फरार शूटरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अनुसार गुड्डू मुस्लिम की तरफ से अगर कोई जवाब दाखिल नहीं होता है तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :स्पेशल कोर्ट से मिली सजा में कैबिनेट मंत्री नंदी की जमानत मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details