गाजीपुरःमुख्तार गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह के मकान पर रविवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई. फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास इस मकान में वाणिज्यकर कार्यालय समेत 6 किराएदारों को नोटिस जारी कर मकान खाली करवाया गया. वहीं, मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में अंसारी परिवार के प्रबंधकीय विद्यालय डॉ एमए अंसारी इंटर कॉलेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. हालांकि कार्रवाई के दौरान पोकलैंड मशीन में कुछ खराबी आ गई. इससे कुछ देर तक काम रुका रहा. अवैध निर्माण पर अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चला. एसडीएम मोहम्दाबाद के नेतृत्व में अवैध निर्माण को तोड़ा गया.
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर सदर कोतवाली स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे कमलेश सिंह के मकान में स्थित वाणिज्यकर कार्यालय का सामान गाजीपुर के आरटीआई छात्रावास में शिफ्ट किया गया, जिसे वाराणसी भेजने की बात कही जा रही है. हालांकि, एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में कार्यालय का सामान वाराणसी शिफ्ट नहीं किया गया. फिलहाल कार्यालय का सामान छात्रावास में रखा गया है और अधिकारी रविवार को कार्यालय के लिए दूसरा भवन तलाशेंगे. लेकिन, यह कार्यालय कहां शिफ्ट होगा अभी किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, जनपद के व्यापारियों का लेखा-जोखा रखने वाले वाणिज्य कर (जीएसटी विभाग) विभाग से मार्च में आनन-फानन में मकान खाली कराना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि 4 मई 2022 को तत्कालीन डीएम रहे मंगला प्रसाद सिंह ने आरबीओ एक्ट के तहत कमलेश सिंह के इस दो मंजिला मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को 5 बुलडोजर लगाकर इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ सिटी समेत भारी फोर्स मौजूद रही. बताया ये जा रहा है कि यह मकान बिना नक्सा पास कराए बनावाया गया था.