जयपुर. राजस्थान में एक तरफ मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं चल रही है. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरी झंडी दी जा सकती है. सचिन खुद भी राजधानी जयपुर में मौजूद हैं और विधायकों से मुलाकात भी कर रहे हैं. सुबह से पायलट के निवास पर दो ऐसे विधायक पहुंच चुके हैं जो कट्टर गहलोत समर्थक माने जाते रहे हैं. इनमें से एक बाड़मेर के शिव विधानसभा से विधायक अमीन खान हैं और दूसरे परसराम मोरदिया.
साथ ही निर्दलीय विधायक खुशवीर जोजावर भी पायलट निवास (Khushveer Jojawar at pilot residence) पर पहुंचे. बहरहाल, एक ओर यह चर्चा चल रही है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हटने के बाद कौन मुख्यमंत्री होगा? तो इसी बीच पायलट निवास पर आज अजीबोगरीब घटनाक्रम हुआ, जब उनके गेट के बाहर एक बुलडोजर आकर खड़ा हो गया और उसने सचिन पायलट के आवास में जाने का प्रयास (Bulldozer at Sachin Pilot residence) किया.