बुलंदशहर :पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) के अंतिम संस्कार (funeral) की प्रक्रिया होलकर स्टेडियम में शुरू हो चुकी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan singh) का अंतिम संस्कार (funeral) बुलंदशहर के नरौरा (narora thana) में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज सोमवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के पहुंचने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम व हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ एयर एंबुलेंस से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी अलीगढ़ पहुंचे हैं.
जिले के नरोरा थाना (narora thana) क्षेत्र में हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिए चार हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. बाबू जी कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती सहित अनेक अधिकारी नरोरा में सुरक्षा एवं तमाम व्यवस्थाओं को कराने में जुटे हुए हैं.
पुलिस-प्रशासन की रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाकायदा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर भी यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नरौरा में बांसी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. तदोपरान्त बांसी घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.
कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को फूल-मालाओं से सजे वाहन में अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शव वाहन के पीछे की गाड़ी में चल रहे थे. शाम करीब 5:50 बजे पार्थिव शरीर स्टेडियम में पहुंचा. वाटर प्रूफ पंडाल में पार्थिव शरीर को रखने का इंतजाम किया गया है.
इससे पहले धनीपुर हवाई पट्टी से कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर को स्टेडियम तक लाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, भाजपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी शामिल होंगे. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के मौजूद रहने की सूचना है. वहीं शनिवार को कल्याण सिंह के देहांत के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार शोक संतप्त परिवार के साथ अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण होने तक अपने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर के साथ ही चल रहे हैं.
अंतिम दर्शन में जय श्रीराम का जयघोष
अलीगढ़ एयरपोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम ले जाया गया है. यहां अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में श्रद्धांजलि दी.