लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों में मानक के हिसाब से खाना बन रहा है. फर्रूखाबाद के बाद अब बुलंदशहर जेल को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standard Authority of India) यानी FSSAI ने फाइव स्टार रेटिंग दी है. साथ ही इसे ईट राइट कैंपस का टैग भी दिया गया है.
FSSAI की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने बुलंदशहर जेल के किचन की क्वॉलिटी, स्टोरेज और हाईजीन की जांच की. जांच के दौरान किचन में काम करने वाले स्टाफ साफ सुथरा एप्रन, पूरे बांह के दस्ताने और टोपी के साथ काम करते मिले. इसके अलावा जेल के किचन में ऑटोमैटिक मशीन का प्रयोग भी मिला, जिससे खाने की स्वच्छता बरकरार रहती है.