दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kullu Landslide: आनी में भारी लैंडस्लाइड से कई मकान जमींदोज, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - weather update

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बारिश का कहर तबाही मचा रहा है. ताजा मामले में आज सुबह आनी में भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी चपेट में आने से कई घरों समेत एक होटल भी जमींदोज हो गया है. इसके अलावा अभी भी कई घरों पर खतरा बना हुआ है. (Kullu Landslide) (Himachal landslide)

Kullu Landslide
कुल्लू के आनी में लैंडस्लाइड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 12:04 PM IST

कुल्लू के आनी में भारी लैंडस्लाइड

आनी:हिमाचल प्रदेश में बरसात का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेशभर में बरसात के कारण भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश को भारी बरसात के कारण करोड़ों का नुकसान हो चुका है और अभी यह सिलसिला रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं. जिसमें निजी संपत्ति और सरकारी संपत्ति के साथ भारी जानी नुकसान भी हो रहा है. ताजा मामला कुल्लू जिले के आनी का है. जहां भारी लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया. इसके साथ ही कई भवन जमींदोज हो गए हैं.

आनी में लैंडस्लाइड: कुल्लू जिले के आनी में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसने कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. इस लैंडस्लाइड की वजह से आनी में एक होटल और कई घर देखते-देखते धराशाई हो गए. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही ये भवन खाली करवा लिए थे. बताया जा रहा है कि इस लैंडस्लाइड में कई मकान पूरी तरह से मिट्टी में मिल गए हैं. वहीं, एक होटल भी जमींदोज हो गया है.

दिल दहलाने वाला वीडियो:आनी में लैंडस्लाइड के बाद इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें इमारते भरभरा कर गिर रही हैं. वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि अगर प्रशासन ने वक्त रहते इन इमारतों को खाली ना करवाया होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. भारी बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और घर ढह रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आनी में हुए लैंडस्लाइड का वीडियो ट्वीट किया है.

क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल: जानकारी के मुताबिक यह मामला आनी के नए बस स्टैंड में पेश आया है. फिलहाल मौके पर करीब 8 से 9 भवनों के गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा 1 सप्ताह पहले ही इन भवनों को खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे. जिस दौरान लैंडस्लाइड हुआ तो आसपास के लोग डर से सहम गए और क्षेत्र लोगों की चीख पुकार से गूंज उठा.

कुल्लू में लैंडस्लाइड

खतरा बरकरार: बताया जा रहा है कि आसपास के भवनों और घरों को भी खतरा लगातार बना हुआ है. अगर मौसम ऐसे ही खराब बना रहा तो बाकी के घरों पर भी लैंडस्लाइड की जद में आने का खतरा बना रहेगा. वहीं, प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे नेशनल हाईवे-305 भी बाधित हो चुका है. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने कहा कि अब प्रदेश में बारिश कम होगी लेकिन जानकार मानते हैं कि धूप निकलने के साथ ही लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ता भी बढ़ता है.

क्या बोले SDM आनी:मौके पर पहुंचे एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि आनी में लैंडस्लाइड के चलते 8 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि करीब 2 घरों को फिलहाल गंभीर खतरा बना हुआ है. मौके पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. एसडीएम आनी ने बताया कि इस क्षेत्र में खतरे को भांपते हुए पहले ही भवनों को नोटिस जारी करके खाली करवा लिया गया था. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति लैंडस्लाइड की चपेट में नहीं आया है. वहीं, प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

ये भी पढे़ं:Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में मानसून से अब तक 8291 करोड़ का नुकसान, 709 सड़कें बंद

Last Updated : Aug 24, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details