कराची/इस्लामाबाद : पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में सीवेज लाइन में गैस जमा होने से भीषण विस्फोट (explosion in Pakistan) में शनिवार को 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए.
अखबार 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक कराची के शेरशाह इलाके में बंद सीवर में गैस विस्फोट (Gas explosion in Sewer) के कारण एचबीएल बैंक की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट के हताहतों में ज्यादातर एचबीएल बैंक के ग्राहक और कर्मचारी हैं.
'डॉन' अखबार के मुताबिक सिंध प्रांत के गृह विभाग के सचिव काजी शाहिद परवेज ने पुष्टि की कि विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. मृतकों में सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य आलमगीर खान के पिता भी थे.
थाना प्रभारी जफर अली शाह ने कहा कि विस्फोट एक निजी बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ. इमारत परिसर को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले को साफ किया जा सके. कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
सीवेज लाइन में गैस जमा होने से विस्फोट का शक
बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीवेज लाइन में गैस जमा होने के कारण विस्फोट हुआ (Gas explosion in Sewer). रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि आतंकवाद निरोधक अधिकारी भी विस्फोट की जांच कर रहे हैं. 'जियो टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे यह संकेत मिले कि विस्फोट को आतंकवादी घटना से जोड़ा जा सकता है.
हालांकि, सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) ने कहा है कि क्षेत्र में 'एसएसजीसी की कोई गैस पाइपलाइन' नहीं है. बीडीएस की रिपोर्ट का खंडन करते हुए एसएसजीसी ने कहा, 'यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि न तो आग की लपटें दिखाई दे रही थीं और न ही क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की गंध आ रही थी. यह स्पष्ट संकेत है कि विस्फोट एसएसजीसी की किसी भी पाइपलाइन में नहीं हुआ.'