दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरा, एक की मौत, 17 लोगों को बचाया गया - 17 लोगों को बचाया गया

मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव दल द्वारा अब तक कुल 17 लोगों को बचाया गया है.

इमारत का हिस्सा गिरा
इमारत का हिस्सा गिरा

By

Published : Jun 7, 2021, 6:34 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:37 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा (Bandra) इलाके में इमारत का एक हिस्सा (building collapsed) अचानक गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग जख्मी हो गये. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राहत बचाव कार्य जारी है. राहत बचाव दल द्वारा अब तक कुल 17 लोगों को बचाया गया है.

राहत बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि रात करीब 1.30 बजे बांद्रा इलाके की एक इमारत का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मौजूद हैं. हादसे के बाद कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी भी मौके पर पहुंचे.

कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Congress MLA Zeeshan Siddique) के मुताबिक, अग्निशमन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. राहत बचाव कार्य जारी है.

पढ़ें-फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने की 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

बारिश के कारण बचाव में मुश्किल
बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में फायर डिपार्टमेंट के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फायर कर्मी यह सुनिश्चत करने में लगे हैं कि मलबे में कोई और फंसा ना रहे.

संकरी गली में बनी इमारत का एक हिस्सा ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे का हिस्सा आसपास के घरों पर भी गिरा है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details