जयपुर :राजस्थान के बीकानेर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्रशासन के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य शुरू किए गए हैं.
जिले में रविवार शाम को बीकानेर में हुई हल्की बारिश के बाद जिले के उपनगर गंगाशहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने और घायल होने वाले लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर थे.