बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग गोरेगांव:मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके में आज तड़के एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में झुलसने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए जिसमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, दमकलकर्मियों ने 40 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायलों का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुंबई के गोरेगांव इलाके में 7 मंजिला इमारत में सुबह 03.05 बजे आग लग गई. जय भवानी बिल्डिंग की पार्किंग में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बीच दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे करीब 40 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.
ताजा जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से करीब 31 लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ झुलसे भी हैं. कई लोग घबराकर इमारत से नीचे कुद गए जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ घायलों का इलाज जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- मुंबई में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
मुंबई पुलिस और दमकलकर्मी राहत बचाव में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस आग में ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें और उसके सामने खड़ी कारें जलकर खाक हो गईं. इस बीच अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने जानकारी दी है कि यह लेवल दो की आग है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुबह 03.00 बजे एक बड़ा विस्फोट हुआ. धमाके की आवाज से सभी की नींद खुल गई और घर से बाहर भागे.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा:मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में एक आवासीय इमारत में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. एकनाथ शिंदे ने आज मुंबई अग्निकांड में मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि घायल व्यक्ति को सरकारी खर्चे पर चिकित्सा उपचार दिया जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर और मुंबई उपनगरीय संरक्षक मंत्री मंगलप्रभा लोढ़ा को भी घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ित परिवार को 2 लाख की मदद का ऐलान किया.