दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिल्डर की हत्या - builder murdered in Palghar

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में एक बिल्डर की अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

By

Published : Sep 6, 2021, 2:13 PM IST

पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में 31 वर्षीय एक बिल्डर की अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी.

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुई, जब हमलावरों ने बिल्डर को पकड़ा और उस पर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया. बिल्डर की पहचान निशांत नरेश कदम के रूप में की गयी है.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निशांत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र : पालघर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, चार गिरफ्तार

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस की ओर से हत्या के पीछे के कारण के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details