कानपुर: जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. 18 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर एक बिल्डर ने ठेकेदार को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. इस घटना में वह ठेकेदार गंभीर रुप से झुलस गया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. चार घंटे तक वह जिंदगी के लिए जंग लड़ता रहा. आखिर इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. यह घटना मंगलवार देर रात को हुई थी. मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद पाल के रुप में हुई है, जबकि बिल्डर का नाम शैलेन्द्र श्रीवास्तव है.
इसे भी पढ़ेंःमथुरा में प्रसाद वितरण के दौरान मची भगदड़, साधु की मौत
हालांकि, मरने से पहले राजेंद्र ने परिवार के सदस्यों को बताया था कि बिल्डर ने पहले उसे बेरहमी से पीटा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी बिल्डर का नाम शैलेन्द्र श्रीवास्तव है. अब पुलिस विवाद वाले दिन के वीडियो फुटेज हासिल करने में लगी हुई है. वहीं, मृतक के बेटे अरविंद ने बताया कि पिता ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ कई अफसरों से शिकायत की थीं. हालांकि पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अगर पुलिस बिल्डर को पहले ही गिरफ्तार कर लेती तो मेरे पिता की मौत न होती.
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ कई अफसरों से शिकायत की थीं. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप