आगर मालवा :मध्य प्रदेश के आगर मालवा (Agar Malwa of Madhya Pradesh)जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस के मालिकाना हक को लेकर असमंजस की स्थिति थी, जिसे भैंस ने ही सुलझा दिया. कानड़ थाना क्षेत्र के सामगी ग्राम निवासी गोपाल की भैंस चोरी हो गई थी. गोपाल ने माकड़ौन में रहने वाले कमल जाट की भैंस को अपनी भैंस होने का दावा किया था. जिसके बाद भैंस को खुला छोड़ दिया गया. इस दौरान भैंस गोपाल के घर जाने के बदले कहीं और निकल गई, जिसके बाद कमल को भैंस का असली मालिक घोषित कर दिया गया.
भैंस की हुई थी चोरी
गोपाल गोस्वामी की सात जून को भैंस चोरी हो गई थी. शनिवार को उसे खबर लगी कि उज्जैन की माकड़ौन पुलिस को चोरी की एक भैंस मिली है, तो वह उसे देखने चला गया. लेकिन जब तक वह थाने पहुंचता उससे पहले ही भैंस कोई और लेकर चला गया था. जानकारी जुटाने के बाद गोपाल, माकड़ौन निवासी कमल जाट के पास जा पहुंचा. जहां उसकी एक भैंस को वह अपनी भैंस बता रहा था. कमल जाट ने कहा कि उसने यह भैंस माकड़ौन थाना से खरीदी हैं. गोपाल इस बात को मानने से इनकार करने लगा और कहने लगा कि यह भैंस उसकी है.
पढ़ें :मध्यप्रदेश : कोविड-19 से मरे लोगों के भस्म से होगा पार्क का विकास