भोपाल। मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट बुधनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 82 साल के एक प्रत्याशी भी चुनौती दे रहे हैं. 82 साल के अब्दुल रशीद बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. यह मध्य प्रदेश के सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी हैं. मध्य प्रदेश की 320 विधानसभा सीटों में 15 प्रत्याशी 75 और इससे ज्यादा उम्र के हैं. इनमें से पांच बुजुर्ग प्रत्याशियों को बीजेपी ने टिकट दिया है.
शिवराज के सामने 82 साल के बुजुर्ग: इस बार के चुनाव में सीएम शिवराज के बुधनी विधानसभा में सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी मैदान में है. अब्दुल रशीद की उम्र 82 साल है. इनका मुकाबला तेज तर्रार प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान से है. जो की पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. 2018 में भी अब्दुल रशीद मैदान में निर्दलीय उतरे थे. एडीआर (Association for Democratic Reforms) ने आंकड़े जारी कर बताया है कि सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र के कैंडिडेट कौन-कौन हैं.
मिर्ची बाबा भी बुधनी सीट से मैदान में: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधनी सीट से 2006 से लगातार विधायक हैं. इसे भाजपा की सेफ सीट माना जाता है. कभी भाजपा और फिर कांग्रेस के करीबी रहे मिर्ची बाबा भी इस बार सपा से एंट्री कर चुनावी मैदान में उतरे हैं. मिर्ची बाबा भी बुधनी सीट से शिवराज के खिलाफ उतरें. यह मुकाबला हाई प्रोफाइल होने के साथ-साथ दिलचस्प भी हो गया है. कांग्रेस ने भी इस सीट पर धार्मिक छवि के अभिनेता विक्रम मस्ताल को उतार कर शिवराज सिंह चौहान के लिए चुनावी बिसात बिछाई है.