दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET bill delay : बजट सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस और द्रमुक सांसदों का विरोध - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

'नीट' विधेयक मामले (NEET bill delay) को लेकर द्रमुक और कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताया है. संसद के बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले 'नीट' विधेयक मामले पर विरोध जताया गया.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jan 31, 2022, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के पहले दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की शुरुआत से पहले सोमवार को तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस और द्रमुक के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) से संबंधित विधेयक को स्वीकृति देने में राज्यपाल द्वारा 'विलंब किए जाने' को लेकर विरोध जताया. इस विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा ने पारित किया है जिसमें राज्य को नीट से मुक्त करने का प्रावधान किया गया है. यह विधेयक राज्यपाल के विचारार्थ लंबित है.

यह भी पढ़ें-NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण आरंभ होने से पहले द्रमुक और कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताया और तख्तियां भी लहराईं. बैठने के लिए कहे जाने से पहले ही वे बैठ गए. इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण आरंभ हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details