नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का पहला सत्र सोमवार को खत्म हुआ और अब ब्रेक के बाद 13 मार्च से दोबारा सत्र की शुरुआत होगा. इस दौरान पूरे सत्र में बजट के साथ-साथ अडाणी मुद्दा छाया रहा, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगामी 13 मार्च से शुरू होने वाले अगले सत्र में भी ये मुद्दा हावी रहेगा. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बात की. यादव ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वो राहुल गांधी समेत सभी विपक्ष का इलाज किसी मानसिक अस्पताल में करवाएं.
हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि संसद 140 करोड़ लोगों की आशाओं का केंद्र है, इसकी एक गरिमा है और वो नियम के अधीन चलती हैं. ये लोकतंत्र की दृष्टि से जघन्य अपराध है. इसमें सरकार बैकफुट पर नहीं. विपक्ष पर बोलते हुए यादव ने कहा कि संसद को चलाने की प्रक्रिया सभापति करते हैं, लेकिन विपक्ष ने पिछले दिनों जिस तरह पीठ का अपमान किया है, वो देश ने देखा है. मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं की विपक्ष का इलाज मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी अच्छे अस्पताल में कराया जाए. यहां का विपक्ष दिशाहीन है.
इस सवाल पर कि क्या वो राहुल गांधी के भी मानसिक इलाज की बात कर रहे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष के इलाज की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा राहुल गांधी तो खुद बोल ही नहीं पाते हैं और जो उनका ट्यूटर लिखता है, वो भी गलत पढ़ जाते हैं. भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं भाता. चाहे वो विकास का ही मुद्दा क्यों न हो. हरनाथ सिंह यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के तार विदेश से जुड़े हैं.