नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र 2023 के दूसरे चरण का पांचवे दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पहले संसद टीवी पर लोकसभा में कार्रवाई की आवाज नहीं आ रही थी. जानकारी के मुताबिक लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. बीजेपी सांसद लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील करते रहे. 13 तारीख को दूसरे चरण की शुरुआत हुई थी, लेकिन पिछले चार दिनों में संसद के दोनों सदन लगातार हंगामे के चलते स्थगित हो रहे हैं. शुक्रवार को भी संसद की कार्यवाही चलाने को लेकर दलों के बीच में कोई आम सहमति बनती नजर नहीं आ रही है. एक ओर जहां सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी के भारत में लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिये गये बयान के लिए लगातार बिना शर्त माफी की मांग कर रही है.
इसको लेकर भाजपा के सांसद सदन नहीं चलने दे रहे हैं. हालांकि, राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए समय की मांग की है. क्या लोकसभा अध्यक्ष शुक्रवार को उनको बोलने का समय देंगे या सदन हंगामे की भेंट चढ़ेगा यह देखना होगा. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष और सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी है.
विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया : कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी धरने सोनिया गांधी के बगल में धरने पर बैठे देखे गये.
पढ़ें : Budget Session 2023 : दोनों सदनों में हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित