दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Budget 2023 : कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे - income tax slabs

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जलवायु परिवर्तन के जोखिमों के भारत व अन्य देशों पर नकारात्मक असर को चिह्नित करते हुए ऊर्जा में बदलाव और जलवायु कार्रवाई पर जोर देते हुए बजट में क्या कहा पढ़ें...

Budget 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 1, 2023, 12:06 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जलवायु परिवर्तन के जोखिमों के भारत व अन्य देशों पर नकारात्मक असर को चिह्नित करते हुए कहा कि पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा. पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया. फर्टिलाइजर के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना.कौशल विकास योजना के तहत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. 30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर बनाए जाएंगे. कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे.

गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए अवषित से आमदनी सक्रिय के लिए 200 कंप्रेस्ड बायो गैस सम्मलित होगी, जिनमें कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपए होगी. लैब में बना हुआ हीरा सस्ता होगा, कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी. हम एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए सहयता देंगे. ऊर्जा परिवर्तन के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्राथमिकता पूंजी; वायबिलिटी गैप फंडिंग पाने के लिए बैटरी स्टोरेज.

पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहयता दी जाएगी. लोकल कम्युनिटी को अमृत धरोहर योजना के तहत वेट लैंड के विकास से जोड़ा जाएगा. वैकल्पिक फर्टिलाइजर के लिए नई स्कीम लॉन्च.

2022-23 में नेट जीरो कार्बन की प्रतिबद्धता में भारत के शामिल होने के बाद के पहले बजट में ऊर्जा में बदलाव और जलवायु कार्रवाई पर ध्यान दिया गया था. हालांकि ऊर्जा कुशलता, सततता और स्वच्छ तकनीक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बजट का उल्लेखनीय आवंटन नहीं किया गया था. बढ़ते ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी के इस्तेमाल को लेकर वित्त मंत्री ने कहा था कि हरित बुनियादी ढांचे के लिए संसाधन जुटाने हेतु सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड जारी किए जाएंगे.

सरकार की योजना थी कि यह 2022-23 के दौरान कुल बाजार उधारी का एक हिस्सा होगा. इससे जुटाए गए धन को सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में लगाया जाना था जिससे अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता घटाने में मदद मिलती. वित्त मंत्री ने नवंबर 2021 में सीओपी26 क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में अपने राष्ट्रीय संबोधन में घोषित किया था कि भारत 2070 तक नेट कॉर्बन जीरो अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

पढ़ें: Union Budget 2023 : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट आज होगा पेश

उन्होंने यह भी कहा था कि भारत की कम कार्बन उत्सर्जन रणनीति होगी, जिसके तहत 5 और लक्ष्य तय किए गए थे. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि कम कार्बन वृद्धि की रणनीति से रोजगार की व्यापक संभावनाओं का सृजन होगा और यह देश को टिकाऊ विकास की राह पर ले जाएगा. इसके मुताबिक इस बजट में कुछ कम अवधि और कुछ दीर्घावधि कार्रवाई का प्रस्ताव किया गया था. इसमें सौर ऊर्जा विनिर्माण पर जोर, सर्कुलर इकोनॉमी ट्रांजिशन और कार्बन न्यूट्रल इकोनॉमी की ओर जाना शामिल था.

इनमें से सिर्फ सौर ऊर्जा एकमात्र है, जिसके लिए वित्त मंत्री ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 19,500 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी. जो उच्च क्षमता वाले सौर पीवी मॉल्यूल के विनिर्माताओं के लिए था. वित्त मंत्री ने कार्बन न्यूट्रल इकोनॉमी के लिए 4 प्रमुख कदमों- ऊर्जा कुशलता, ताप बिजली संयंत्रों में बॉयो ईंधन मिश्रण, कोल गैसीफिकेशन और कृषि वानिकी शामिल है. साल 2022-23 के बजट में वर्ष 2030 तक स्‍थापित सौर विद्युत का 280 गीगावॉट लक्ष्‍य हासिल करने के लिए उच्‍च दक्षता के सौर मॉड्यूल्‍स के निर्माण के लिए उत्‍पादन से जुड़े प्रोत्‍साहन के लिए 19,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त आवंटन किया गया था.

पढ़ें: Economic Survey 2023 : वैश्विक आर्थिक कारकों, विकसित देशों में मंदी की आशंका से एफपीआई ने बिकवाली की

ताप‍ विद्युत संयंत्रों में 5 से 7 प्रतिशत बायोमास पैलेट्स फॉयर लगाये जाने थे. वार्षिक रूप से 38 एमएमटी कार्बनडाई ऑक्‍साइड की बचत की योजना थी. किसानों के लिए अतिरिक्‍त आय और स्‍थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ खेतों में पराली जलाने से रोकने में मदद मिलेगी. कोयला गैसीकरण करने तथा उद्योग के लिए कोयले को रसायनों में परिवर्तित करने के लिए चार पायलट परियोजनाओं की स्‍थापना की जानी थी. कृषि वानिकी अपनाने वाले अनुसूचित जाति और जनजातियों से संबंधित किसानों को वित्‍तीय सहायता देने की चर्चा पिछले साल बजट में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details