नई दिल्लीःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 7200 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. पिछले साल की अपेक्षा 12 फीसदी इजाफा किया गया है. पिछले साल आयुष्मान भारत के लिए 6412 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था. आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 646 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन मोड में एक कार्यक्रम शुरू करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा, '2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें जागरूकता निर्माण, प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0-40 वर्ष की आयु के 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच और केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से परामर्श शामिल होगा.' वित्त मंत्री ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि सहयोगी अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए चुनिंदा आईसीएमआर प्रयोगशालाओं में सुविधाएं सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज फैकल्टी और निजी क्षेत्र की शोध टीमों द्वारा अनुसंधान के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी.