दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Budget 2023: वित्त मंत्री ने समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभ देने वाला बजट पेश किया- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट 2023 को जनता का बजट बताया है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है. इसके साथ ही खेल मंत्रालय को भी इस बजट में ध्यान दिया गया है. इस बारे में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने अनुराग ठाकुर से बात की.

Union Information Broadcasting and Sports Minister Anurag Thakur
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 1, 2023, 10:32 PM IST

बजट 2023 पर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आम बजट को समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार नये भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की बुनियाद बनेंगे. ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर आधारित है.

सूचना प्रसारण मंत्री ने अपने बयान में कहा, 'समावेशी विकास व दूरगामी नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चलते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. मोदी सरकार के पिछले बजटों के प्रावधानों से ही आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ सबसे ज़्यादा विकास दर से आगे बढ़ने वाला देश बना है.' उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ साथ आजादी के अमृत काल यानी 75वें वर्ष से लेकर आजादी के 100वें वर्ष तक विकसित भारत का खाका भी प्रस्तुत करता है.

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के सात आधार 'सप्तऋषि' अर्थात समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र.. नये भारत-आत्मनिर्भर भारत निर्माण की बुनियाद बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की युवाशक्ति का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, नेशनल अप्रेंटिस स्कीम के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत 47 लाख युवाओं को आर्थिक सहायता, युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना, एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म, छोटे-मझोले उद्यमों को बिना गारंटी के दो लाख करोड़ रुपये तक के क्रेडिट जैसे प्रस्ताव युवाओं के सपनों को नई उड़ान देंगे.

पढ़ें:Union Budget 2023 : ....इसलिए पूरे बजट में 9 बार आया अमृत काल का जिक्र

ठाकुर ने कहा, 'अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य है और हम ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय समेत सभी के हित सुनिश्चित हों, सब विकास के भागीदार बनें.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details