नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि इस बजट (Union Budget 2022) में किसानों की आय दोगुनी करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से इस बार एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की भी बात की गई है. किसान जिस केमिकल का छिड़काव हाथ से करते थे वह ड्रोन (farmer drones) से कर सकेंगे. जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद तो की ही जाएगी मगर साथ ही किसानों के लिए खरीद की तकनीक को भी आगे काफी बढ़ावा मिलेगा.
इस सवाल पर कि विपक्ष का कहना है कि किसान नाराज हैं इसीलिए यह बजट उन्हें खुश करने के लिए है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम है कहना पिछले 7 सालों से नरेंद्र मोदी की सरकार सतत प्रयास कर रही है कि किसानों की आय बढ़े. किसानों की उत्पादकता बढ़े. खेती आधुनिकता से जुड़े. उन्होंने कहा कि इस बजट में आपने देखा होगा कि खरीफ फसलों की सहायता के लिए भी बजट का प्रावधान अलग से किया गया है.