दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर : बडगाम देश में पहला टीबी मुक्त जिला घोषित, स्वर्ण पदक से होगा सम्मानित

जम्मू-कश्मीर में बड़गाम जिला को टीबी रोग पर नियंत्रण के लिए स्वर्ण पदक मिला. 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए देश भर में सरकार का अभियान चल रहा है ऐसे में बड़गाम जिला का टीबी मुक्त होना देश के लिए अच्छी खबर है.

badgam
badgam

By

Published : Mar 26, 2021, 2:34 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में बडगाम का केंद्रीय जिला अन्य स्थानों की तुलना में विकास और शिक्षा के मामले में पिछड़ा हो सकता है, लेकिन यह अब देश का एकमात्र ऐसा जिला है जिसे पूरी तरह से टीबी रोग से मुक्त घोषित किया गया है.

हालांकि केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप को 'टीबी मुक्त' घोषित किया गया है, लेकिन जिलों के बीच, बड़गाम एकमात्र ऐसा जिला है जो टीबी मुक्त घोषित हुआ. आंकड़ों के अनुसार, देश के 65 जिलों ने टीबी-मुक्त होने के लिए आवेदन किया था, जिसमें बड़गाम जिले को पहला स्थान मिला था.

बड़गाम देश में पहला टीबी मुक्त जिला, देखिए

2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए देश भर में सरकार का अभियान चल रहा है ऐसे में बड़गाम जिला का टीबी मुक्त होना देश के लिए अच्छी खबर है. इस संबंध में, इस संबंध में, केंद्र सरकार ने बेस लाइन के आधार पर सभी जिलों में अभियान को तेज करने के लिए देशभर में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, दो जवान शहीद

सरकार ने यह घोषणा भी किया था कि पांच सालों में टीबी को 20 प्रतिशत तक कम करने वाले किसी भी जिले को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. जो राज्य 40 प्रतिशत तक कर करने में सक्षम होगा उसको रजत पदक और 60 प्रतिशत तक कम करने वाले किसी भी जिले को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

बड़गाम को न सिर्फ अच्छे प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला, बल्कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से टीबी मुक्त जिले का प्रमाण पत्र भी मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details