दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण सम्मान लेने से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण सम्मान (Buddhadeb Bhattacharjee Padma Bhushan) ठुकरा दिया है. माकपा सूत्रों के अनुसार यह भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी का भी फैसला है. हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा है कि भट्टाचार्य के परिवार से कोई भी यह कहने के लिए नहीं आया कि वह पद्म भूषण स्वीकार नहीं करेंगे.

By

Published : Jan 25, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 11:28 AM IST

Buddhadeb Bhattacharjee Padma Bhushan
पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं पद्म भूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया. अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया गया है तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं.'

इसी बीच एएनआई और पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने बीमार चल रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर फोन किया. उनकी पत्नी ने फोन उठाया और उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में सूचित किया गया.

गृह मंत्रालय का बयान
सूत्र ने कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य के परिवार से कोई भी यह कहने के लिए नहीं आया कि वह पद्म भूषण स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि उसकी पत्नी को इसकी सूचना दी गई थी. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने संभावित पुरस्कार विजेताओं को पद्म पुरस्कार देने के निर्णय की जानकारी दी है. अगर किसी को आपत्ति है, तो उसका नाम नहीं है.

बुद्धदेव भट्टाचार्य के परिवार में से किसी ने भी पद्म अवार्ड को ठुकराने की बात नहीं कही : सरकार के सूत्र

यह भी पढ़ें-padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुत्व के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी. कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गयी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 26, 2022, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details