दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव को कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी - निजी अस्पताल में भर्ती

चिकित्सकों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को बुद्धदेव भट्टाचार्य को छुट्टी मिल सकती है. ऑक्सीजन स्तर 94 फीसद रक्तचाप और नाड़ी स्पंदन स्थिर है. भट्टाचार्य को सांस लेने में दिक्कत के बाद बुधवार को दक्षिण कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Buddhadeb Bhattacharjee
बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : Dec 14, 2020, 2:31 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में अब सुधार है और उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जैसा सोचा था, उसी तरह इलाज का उन पर बेहतर असर हो रहा है, लेकिन घर पर भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, 'रायल ट्यूब' आज हटाई गई है, 'कैथेटर' को पहले ही खोल दिया गया था और 'आर्टिरीअल लाइन' को भी जल्द खोला जाएगा. इलाज के दौरान अन्य अंगों की मदद के लिए जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था, उन्हें भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिखे घातक फंगस के लक्षण

वर्ष 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य को सांस लेने में दिक्कत के बाद बुधवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details