बदायूं: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के द्वितीय चरण में 14 तारीख को मतदान हुआ था. सहसवान विधानसभा सीट (Sahaswan Assembly Seat) से बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बसपा प्रत्याशी तथा उनके सहयोगियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर व्यापक स्तर पर फर्जी मतदान (BJP leader alegation of fake Voting) करवाया गया. इस बीच पुलिस ने शनिवार को एक गैंग का खुलासा किया है, जो बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम सिरतोल में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Badayun Police arrested two people) किया है.
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने 65% मतदान वाले स्थलों पर पुनर्मतदान की मांग की है. बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के सिरतोल गांव में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर कुछ व्यक्तियों के आधार कार्ड पर दूसरे व्यक्तियों का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे. दोनों के पास से पुलिस ने 11 अवैध आधार कार्ड भी बरामद किए हैं.