नलगोंडा:देश में कोरोना की तीसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. लोग डर के मारे कहीं कोरोना ना हो जए इस वजह से लोगों से मिल नहीं रहे. वहीं, कुछ लोग इस संकट के समय में अनूठे प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के नलगोंडा जिले से सामने आया है.
यहां के एक बीटेक के छात्र ने अपने घर के सामने लगे पेड़ को आइसोलेशन रूम में बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक यह मामला नलगोंडा जिले के कोठा नंदीकोंडा गांव अदाविदेवुलपल्ली मंडल का है. बीटेक छात्र रामावत शिव हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उसके घर में सिर्फ एक ही कमरा है और रहने वाले चार सदस्य. पॉजिटिव होने के बाद घर में आइसोलेशन की समस्या सामने आई. अनूठा प्रयोग करते हुए उसने घर के सामने लगे हुए एक पेड़ पर सेल्फ आइसोलेशन का जुगाड़ बनाया.